KSHATRIYA KEER SAMAJ IS BELONGS TO RAJPUT COMMUNITY : कीर :- क्षत्रिय राजपूतों की एक पदवी होती है । राजपूत राजवंश में महाराजा के स्वर्गवास के बाद महाराजकुमार ( ज्येष्ठ युवराज ) को राजगद्दी मिलती थी, और जो राजा के अन्य राजकुमार होते थे, उन्हें कुछ गांव की जागीरी या ठिकाने का पट्टा दे दीया जाता था और उन्हें ठाकुर, महाराज, पटेल साहब ,राव, राजा आदि उपाधि से सम्मानित किया जाता था।